Tuesday, Jul 8 2025 | Time 07:01 Hrs(IST)
बिहार


जमीनी विवाद में दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा, मायागंज अस्पताल में भर्ती

जमीनी विवाद में दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा, मायागंज अस्पताल में भर्ती
शयामानंद सिह/न्यूज़11 भारत

बिहार/डेस्क: नवगछिया अनुमंडल से एक मामला सामने आया है, जहां जमीन विवाद को लेकर एक युवक को दबंगों ने दिनदहाड़े पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. यह पूरी घटना नवगछिया के सीओ (अंचल अधिकारी) के सरकारी आवास परिसर में घटी, जहां पीड़ित राजकुमार राय किसी बातचीत के सिलसिले में पहुंचे थे. हमला इतना भयानक था कि राजकुमार राय को तत्काल नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. घायल राजकुमार राय, खरिक थाना क्षेत्र के मीरजाफरी गांव निवासी विजय राय के पुत्र हैं. बताया जा रहा है कि, यह घटना एक पांच कट्ठा जमीन को लेकर वर्षों से चले आ रहे विवाद का परिणाम है, जिसमें पहले भी कई बार झड़प हो चुकी है घटना के संबंध में राजकुमार राय के भतीजे राकेश कुमार राय ने बताया कि 27 मई को सीओ के कहने पर बातचीत के लिए बुलाया गया था. उनके चाचा राजकुमार राय नवगछिया बाजार में लीची बेचने के बाद, सीओ से मिलने के लिए गए थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे कुछ दबंगों ने उन पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. राकेश राय ने आगे बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मोबाइल से मिली, जिसके बाद परिजन तत्काल उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मायागंज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

 

वहीं,घायल राजकुमार राय ने होश में आने पर बताया कि मनीष कुमार और विशाल कुमार (निवासी मीरजाफरी एवं नवादा) सहित तीन-चार अन्य लोगों ने उन पर हमला किया. उन्होंने बताया कि हमलावरों ने न केवल पिटाई की, बल्कि मोबाइल छीनने और पैसे भी लूटने की कोशिश की. मारपीट के दौरान वे जमीन पर गिर पड़े और फिर उन्हें कुछ याद नहीं रहा. यह घटना न केवल स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाती है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खोलती है. जिस स्थान पर यह हमला हुआ, वह सीओ का सरकारी आवास है, यानी प्रशासनिक नियंत्रण क्षेत्र ऐसे स्थान पर हमला होना कहीं न कहीं सुरक्षा व्यवस्था की लापरवाही को दर्शाता है.

 

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. पीड़ित पक्ष द्वारा आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है और स्थानीय प्रशासन को इस गंभीर मामले में कड़ी कार्रवाई की उम्मीद है. वहीं इस मामले को लेकर खरीफ थाना अध्यक्ष ने बताया कि आवेदन पीड़ित के द्वारा दिया गया है. जल्द ही इस पर संज्ञान लिया जाएगा और आरोपी को गिरफ्तार कर विधि संवत कार्रवाई की जाएगी.

 

अधिक खबरें
बेतिया में खेत में पटवन कर रहे युवक की बिजली का करंट लगने से मौत
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 8:30 PM

खबर बेतिया से हैं जहां अपने खेत में पानी की पटवन कर रहे युवक की मौत बिजली के करंट लगने से हो गई हैं. मृतक की पहचान नौतन थानाक्षेत्र अंतर्गत पांडे टोला मलाह टोली निवासी रामायण सहनी के 22 वर्षीय पुत्र देवा कुमार के रूप में हुई हैं. मृतक बीए पार्ट थर्ड का छात्र था. घटना के संबंध में मृतक के चचेरे भाई अरुण कुमार ने बताया कि आज दिन में देवा अपने धान

मोतिहारी के रामडीहा उत्तरी गबन्धरा  पंचायत में आंखड़ा के दौरान दो मुस्लिम गुटों में जमकर लाठी-डंडे
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 8:23 PM

मोतिहारी के रामडीहा उत्तरी गबन्धरा पंचायत में आंखड़ा खेलने के दौरान दो मुस्लिम गुटों के बीच में जमकर लाठी डंडे और पत्थरबाजी हुई है. बताया जा रहा है कि मोहर्रम जुलूस के के दौरान रामड़िहा गाव में लाठी भाजने की परंपरा है वहीं इसी परंपरा को गांव के युवक निभा रहे थे तब तक दूसरे गुट के युवक को लाठी से चोट लग गई

चिराग पासवान की रणनीति से NDA में मचा सियासी घमासान, 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा से बढ़ी उलझन
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 7:47 PM

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान एक बार फिर बिहार की सियासत में हलचल मचा रहे हैं. हाल ही में शाहाबाद, भोजपुर और सारण में हुई रैलियों में चिराग ने यह ऐलान कर सनसनी फैला दी कि उनकी पार्टी विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने खुद भी चुनाव लड़ने की बात दोहराई, जिससे एनडीए समर्थकों में भ्रम और बेचैनी की स्थिति बन गई

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर महागठबंधन 9 जुलाई को बिहार में करेगा चक्का जाम
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 6:18 PM

चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण का जबसे आदेश आया है तबसे बिहार की विपक्षी पार्टियां आयोग के आदेश का विरोध कर रही है. इस लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर माहा गठबंधन के द्वारा आगामी 9 जुलाई को पूरे बिहार का चक्का जाम किया जाएगा.

सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 5:33 PM

भागलपुर-जमालपुर रेलखंड अंतर्गत नाथनगर रेलवे स्टेशन के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक सूरत से आ रही भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह हृदयविदारक घटना नाथनगर के समपार फाटक के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर हुई, जहाँ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक रेलवे लाइन पार कर रहा था.