प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: रविवार की शाम बरवाडीह मुख्य बाजार शेड में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें व्यावसायिक समिति के अध्यक्ष दीपक राज की अध्यक्षता में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों और व्यापारियों ने भाग लिया. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य 4 दिसंबर को हुई ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श करना था, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके.
बैठक में एसडीपीओ भरत राम, थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार सहित सैकड़ों स्थानीय व्यापारी मौजूद थे. दीपक राज ने चोरी की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस अब तक इसे सुलझाने में असफल रही है, लेकिन प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा. एसडीपीओ भरत राम ने व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पुलिस ने रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक गश्ती बढ़ा दी है और इस मामले में पुलिस अधीक्षक स्वयं नजर बनाए हुए हैं.
बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि बाजार के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, साथ ही पहले से लगे कैमरों की स्थिति को और मजबूत किया जाएगा. व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों के बाहर पर्याप्त रोशनी के लिए बल्ब लगाने की सलाह दी गई, ताकि रात के समय भी बाजार सुरक्षित और रोशन रहे. व्यापारियों ने अपने सुझाव और समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं, जिन्हें गंभीरता से सुना गया और समाधान का आश्वासन दिया गया.
इस बैठक में कन्हाई प्रसाद, बिरेंद्र ठाकुर, मनोज जयसवाल, स्वरित छाबड़ा, पवन सोनी, अख्तर खान, मनीष सोनी, सोनू सरदार, अमीर खान, धीरेन्द्र गोस्वामी, राहुल अग्रवाल, रिंकू खान, विशाल अग्रवाल, मुकु अग्रवाल, पवन जयसवाल, मदन लाल और विजय ठाकुर जैसे प्रमुख व्यापारी उपस्थित थे.
व्यापारियों और प्रशासन की संयुक्त सक्रियता ने बाजार की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार का भरोसा दिलाया है और सभी व्यापारियों ने बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन के साथ सहयोग करने का संकल्प लिया है.