शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: सुल्तानगंज के निरक्षण भवन में जदयू के सुल्तानगंज विधानसभा प्रभारी पंकज पटेल की अध्यक्षता में जदयू के सभी पंचायत अध्यक्षों के साथ संयुक्त बैठक किया गया. बैठक में बुथ लेबल पर जाति जनगणना कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया. पंकज पटेल ने बताया कि अगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी हेतु सभी पंचायत अध्यक्षों के साथ बैठक कर तैयारी की समिक्षा किया गया. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार यह बैठक कर सभी पंचायत अध्यक्षों को बुथ लेबल जाती जनगणना करने का निर्देश देते हुए यह रिपोर्ट पटना जदयू कार्यालय में सर्मर्पित किया जाएगा. इस दौरान जदयू अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सदानंद कुमार, पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश मंडल, नंदकिशोर मंडल, राजेश कुमार राणा,मनोज कुमार भारती,सुनील सिंह,अजय कुमार, अरविंद कुमार,अजय कुमार निराला सहित इत्यादि जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.