झारखंडPosted at: जुलाई 06, 2025 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर की केसी वेणुगोपाल से अहम मुलाकात, संगठन और सरकार से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने दिल्ली में पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से महत्वपूर्ण मुलाकात की. इस बैठक को लेकर राजेश ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा की.
अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा "शानदार मुलाकात संगठन महासचिव आदरणीय श्री केसी वेणुगोपाल जी के साथ. सदैव संगठन को लेकर गंभीर रहने वाले आदरणीय श्री वेणुगोपाल जी को संगठन एवं सरकार मे चल रही गतिविधियों से अवगत कराया. मुलाकात के दौरान कृषि विपणन पर्षद के अध्यक्ष रविंद्र सिंह एवं धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक मौजूद थे."