न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गुजरात के बाद अब झारखंड भी शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने जा रहा हैं. राज्य के स्कूलों में हर शनिवार बच्चों को बिना बैग के स्कूल भेजने की तैयारी चल रही हैं. इस ‘बैगलेस डे’ को लेकर शिक्षा विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है, जो जल्द ही लागू किया जा सकता हैं.यह नई व्यवस्था कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए लागू होगी. इस दिन बच्चों को किताब-कॉपी नहीं लानी होगी, बल्कि स्कूल में उनका पूरा दिन खेल-कूद, योग, कला, म्यूजिक, नाटक, पेंटिंग जैसे रचनात्मक और फिजिकल एक्टिविटीज में बीतेगा.
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने इस पहल की पुष्टि करते हुए कहा कि मोबाइल और गैजेट्स के बढ़ते उपयोग के कारण बच्चे शारीरिक गतिविधियों से दूर होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि “पहले ऐसी व्यवस्था स्कूलों में होती थी और आखिरी घंटी पीटी का होता था."