Sunday, May 4 2025 | Time 07:12 Hrs(IST)
बिहार


बाईपास टोल प्लाजा क्षेत्र में कई दिनों से नशे का हो रहा अवैध कारोबार, स्थानीय लोगों ने आईजी से लगाई गुहार

बाईपास टोल प्लाजा क्षेत्र में कई दिनों से नशे का हो रहा अवैध कारोबार, स्थानीय लोगों ने आईजी से लगाई गुहार
शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: बायपास टोल प्लाजा क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार बेकाबू होता जा रहा है. इलाके में तेजी से फैलते नशे के जाल ने न सिर्फ युवा वर्ग को अपनी गिरफ्त में लिया है. बल्कि क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही हैं. इस भयावह स्थिति से त्रस्त स्थानीय महिलाओं ने हिम्मत दिखाते हुए  पुलिस महानिरीक्षक (पूर्वी क्षेत्र) विवेक कुमार से मुलाकात कर लिखित शिकायत सौंपी. महिलाओं ने आरोप लगाया है कि इलाके में सक्रिय नशा माफिया खुलेआम नशे का धंधा चला रहे हैं और इसका विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं.
 
डरी-सहमी महिलाएं वर्षों से इस समस्या से जूझ रही हैं,लेकिन स्थानीय स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई न होने से अब उन्होंने डीआईजी स्तर पर न्याय की गुहार लगाई है. महिलाओं के साथ “राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन, भारत” के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. संगठन के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर एक नशा विरोधी अभियान भी चलाया था. जिसकी जानकारी संबंधित थाना को दी गई थी. परंतु दुर्भाग्यवश, पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई संगठन का यह भी आरोप है कि नशा कारोबारियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. जिसकी वजह से वे खुलेआम अपना धंधा चला रहे हैं. डीआईजी विवेक कुमार से मुलाकात के दौरान महिलाओं ने कई उदाहरण भी दिए, जिनमें युवाओं के नशे की गिरफ्त में आने, घरेलू हिंसा और छेड़छाड़ की घटनाएं शामिल थीं. महिलाओं ने कहा कि उनके बच्चे, भाई और पति तक नशे की चपेट में आ रहे हैं. जिससे पूरे समाज का ढांचा चरमराने लगा है इस क्षेत्र में पहले भी नशे से जुड़ी हिंसक घटना सामने आ चुकी है, जिसमें एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बावजूद, प्रशासनिक कार्रवाई की गति धीमी बनी रही. अब जब महिलाएं खुद अपनी सुरक्षा और बच्चों के भविष्य के लिए आगे आई हैं, तो यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या पुलिस प्रशासन सच में इस गंभीर मुद्दे पर कार्रवाई करेगा. स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही नशा माफियाओं पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बड़ा जन आंदोलन करेंगे. 
 
 
 
अधिक खबरें
मक्का व्यवसाई के बाईक की डिक्की खोलकर अज्ञात उचक्कों ने उड़ा लिए 5 लाख नगद
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 8:10 PM

बिहार के सहरसा जिले के सिमरी बख्तियापुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित बड़ी दुर्गा स्थान गली में एक दुकान के सामने खड़ी मक्का व्यवसाई के बाईक का डिक्की खोलकर दो बाइक सवार अज्ञात उचक्कों ने शनिवार को दिनदहाड़े पांच लाख रुपए निकालकर मौके से भागने में सफल रहा. घटना उस वक्त हुई जब मक्का व्यवसाई बैंक से निकासी कर अपने घर जा रहे थे. घटना के संबंध में पीड़ित मक्का व्यवसाई थाना क्षेत्र हटियागाछी के वार्ड संख्या 28 के निवासी स्व. राधेश्याम जायसवाल के पुत्र मनीष कुमार उर्फ छोटू ने बताया कि वह शनिवार दोपहर स्टेशन चौक के समीप नबाब मार्केट स्थित बैंक आफ इंडिया से पांच लाख रुपए की निकासी की, फिर वह एक बैग में रुपए रखकर बैग को अपने बाईक की डिक्की में रख दिया. जिसके बाद वह बाईक से मुख्य बाजार होते बड़ी दुर्गा स्थान गली पहुंचे.

सारण पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का  किया भंडाफोड़, 04 सदस्य गिरफ्तार
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 8:07 PM

दाउदपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दाउदपुर बाजार में चार व्यक्तियों द्वारा नकली नोट बनाने के कागज को नोट के आकार में नाप कर काटा जा रहा है.

ई रिक्शा चालक का सड़क किनारे मिला शव, परिजन हत्या कर शव फेंक देने की जता रहे आशंका
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 7:17 PM

बिहार के सहरसा जहां जिले के सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग पर जीरो माईल के समीप एक ई-रिक्शा चालक का शव सड़क किनारे मिलने से सनसनी फैल गई है

सारण पुलिस की बड़ी कारवाई, आर्केस्ट्रा से 16 नाबालिग लड़कियों को कराया मुक्त, 2 आर्केस्ट्रा संचालक गिरफ्तार
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 7:10 PM

सारण पुलिस ने आर्केस्ट्रा ग्रुप्स में जबरन काम करवाई जा रही नाबालिग लड़कियों के शोषण के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है. पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर महिला थाना की विशेष टीम ने अहले सुबह गरखा, अमनौर एवं दरियापुर थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया.

छपरा में कॉलेज से लौट रही छात्रा से दुष्कर्म, लिफ्ट देने के बहाने होटल ले जाकर युवक ने किया कुकृत्य
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 6:19 PM

सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां कॉलेज से मार्कशीट लेकर घर लौट रही एक छात्रा के साथ लिफ्ट देने के बहाने एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपी युवक की पहचान पीड़िता के ही गांव के शुभम कुमार के रूप में हुई है.