न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- हरियाणा के एक गांव में आज भी लिंगानुपात काफी कम देखा गया है. इसके पीछे एक बड़ी दिल दहला देने वाली घटना शामिल है. इसके पीछे अवैध लिंग निर्धारण व गैरकानूनी तरीके से गर्भपात शामिल है.
भारत का उत्तरी राज्य जहां लिंगअनुपात लड़कियों के फेवर में बहुत कम है. गैरकानूनी गर्भपात न केवल लाखों बेटियों की जिंदगी को छीनी है बल्कि कई महिलाओँ की भी जिंदगी को बर्बाद किया है जो छिपे हुए अपराध की शिकार है.
हरियाणा के गांव में एक पैरलल मेडिकल सिस्टम पांव पसार चुका है. यह एक अवैध लिंग निर्धारण और गैरकानूनी गर्भपात की मशीनरी की हिस्सा के रुप मे देखी जाती है जो लाखों बेटियों को कोख में ही खत्म कर रही है. सामाजिक कार्यक्रता व विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक गैरकानूनी गर्भपात व अवैध लिंग निर्धारण पर सख्ती नहीं बरती जाएगी तबतक इसे रोका नही जा सकता है.