क्राइमPosted at: जुलाई 01, 2025 प्रेमी से मिलकर पत्नी ने अपने पति को पिटवाया, सरिया से आंखे भी फोड़ी, मामला दर्ज

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- यूपी के फिरोजाबाद से एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर आ रही है जहां बताया जा रहा है कि पीड़ित के पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. पत्नी के अवैध संबंध के चलते पत्नी की पिटाई कर दी गई. घायल अवस्था में ही उसे ट्रामा सेंटर भेजा गया. वहां से फिर उसे आदगरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. पीडित एक फैक्ट्री में काम करते थे और सोमवार को अपने काम पर जा रहे थे. इसी दौरान एक गांव के दो युवक सुरज व उपेश लाठी व सरिया से उसे बुरी तरह से पीट दिया. विजय की एक आंख में भी चोट लगी जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया था. जांच से पता चला कि सूरज के साथ विजय की पत्नी का अवैध संबंध था. इसी रंजिश की वजह से हमले को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस ने दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घायल शख्स के भाई का कहना है कि उसकी भाभी किसी और से प्रेम करती है और उसी के साथ भाग गई थी. विरोध करने पर भाई को रस्ते में पकड़ कर सरिया और डंडे से मारपीट किया. जिसमें उसकी आंख भी फूट गई थी. आनन-फानन में फिर उसे आगरा के एक असप्ताल में भर्ती करवाया गया. हालत गंभीर बनी हुई है और मामले की गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है.