Friday, Nov 1 2024 | Time 05:48 Hrs(IST)
देश-विदेश


चारधाम की यात्रा पर जा रहे है तो रखे इन बातों का ध्यान

चारधाम की यात्रा पर जा रहे है तो रखे इन बातों का ध्यान

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: 10 मई को केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलते ही चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. वहीं बदरीनाथ की कपाट 12 मई को खोले गए थे. चारधाम की यात्रा करने भारी संख्या में लोग तीर्थ यात्रा के लिए निकल पड़े है. बता दें  कि कुल 26 लाख से अधिक तीर्थ यात्रिओं ने अपना पंजीकरण करवाया है. भारी संख्या में तीर्थ यात्रियों के चारधाम आने से अव्यवस्था भी सामने आई है.  घंटों जाम में लोगों को फंसना पड़ रहा है. परेशान तीर्थ यात्रिओं ने गंगोत्री-यमुनोत्री हाइवे पर नारेबाजी कर प्रशासन से हो रही दिक्कतों का जवाब मांग रहे है. 


 

बता दें कि काफी संख्या में लोग बिना पंजीकरण करवाए भी चारधाम यात्रा के लिए पंहुच रहे है. जिसकी वजह से चारधाम यात्रा की व्यवस्थाएं चरमरा गई है. 2 लाख 76 हजार 416 श्रद्धालु अब तक चारधाम के दर्शन कर चुके है.  इसके साथ ही जानकारी के मुताबिक यात्रा के दौराम अब तक 11 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इनमे से 4 को डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की भी शिकायत थी. वर्तमान स्थिति को देखा जाए तो चारधाम की यात्रा उनलोगों को टाल देनी चाहिए जो किसी न किसी बीमारी से पीड़ित है. उन्हें एक बार जरुर अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. क्योंकि खड़ी पहाड़ की चढ़ाई और तापमान शरीर को बहुत प्रभावित करती है. 

 

यात्रा पर जा रहे तो इन बातों का रखे ध्यान

बिना पंजीकरण के बिल्कुल भी चारधाम यात्रा पर ना जाए. इसके साथ ही पंजीकरण हो जाने के बाद संबंधित अधिकारीयों से विस्तृत जानकारी लें. जिससे आपको वर्तमान स्थिति के बारे में पक्की खबर हो जाए और आप किसी भी परेशानी में न फंसे.

 

चारधाम की यात्रा के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें. क्योंकि यात्रा में जाम की वजह लोगों का निजी वाहनों से आना है. पहाड़ो में संकरे रास्ते होते है, अधिक निजी वाहनों की वजह से लोगों को जाम जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. जरुरी हो तभी निजी वाहान से यात्रा करें.

 

चारधाम यात्रा के दौरान जल्दबाजी में निकलने या फिर किसी दूसरी जगह पहुंचने से बचे. यात्रा को आराम से संपन्न करे. इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ संपर्क में रहें और वर्तमान स्थतियों का जायजा लेते रहें. जिससे आपको पता चल सकेगा कि आपके जिस अगले पड़ाव पर जाना चाह रहे है उसकी वर्तमान स्थिति क्या है.

 


 

चारधाम यात्रा के दौरान ज्यादा सामान लेकर नहीं चले. जरुरी सामान और जरुरी दवाइयां अपने साथ रखे. इसके साथ ही सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारीयों की बात माने. 
अधिक खबरें
दिवाली की रात मां लक्ष्मी देती है अपने भक्तों को दर्शन, कर लिया यह काम तो हो जाएंगे माला-माल
अक्तूबर 31, 2024 | 31 Oct 2024 | 3:31 PM

शभर में आज दिवाली को लेकर सभी लोगों में उत्साह का माहोल है. दिवाली के रात सभी लोग खुशियों के साथ दिये जालते है, पथके फोड़ते है, स्वादिस्ट पकवान का आनंद भी लेते है. मां लक्ष्मी दिवाली के रात धरती पर विचरण करती है.

जोधपुर में खौफनाक हत्याकांड हुआ खुलासा, ब्यूटीशियन की लाश के किए 6 टुकड़ों, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
अक्तूबर 31, 2024 | 31 Oct 2024 | 1:45 AM

राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं. 50 वर्षीय ब्यूटीशियन अनीता चौधरी, जो दो दिन पहले लापता हो गई थी, उनका शव 6 टुकड़ों में मिला हैं. पुलिस ने यह शव प्लास्टिक की थैलियों में भरकर आरोपी के घर के पास 12 फीट गहरे गड्ढे में दफन पाया. पुलिस को इस हत्याकांड में मुख्य संदिग्ध गुल मोहम्मद पर शक है, जिसकी तलाश जारी हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़! इंसान ने काटा कुत्ते को, सोशल मीडिया पर काफी Viral हो रहा वीडियो, आप भी देख रह जाएंगे ढंग
अक्तूबर 31, 2024 | 31 Oct 2024 | 12:40 PM

सोशल मीडिया पर रोजाना कुछ न कुछ अजीबोगरीब चीजें देखने को मिलती है लेकिन हाल ही में एक वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया हैं. आमतौर पर खबरें कुत्तों के इंसानों को काटने की होती है लेकिन इस बार मामला बिल्कुल उल्टा हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स को कुत्ते को काटते हुए देखा गया, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी हैं.

भारत की महंगी मिठाई! एक किलो खरीदने के लिए बेचने पड़ जाएंगे गहने
अक्तूबर 31, 2024 | 31 Oct 2024 | 12:02 PM

इस दीवाली के अवसर पर बाजार में एक विशेष मिठाई की धूम है. यह मिठाई सोने और चांदी की भस्म और वर्क से बनाई गई है, जिसकी कीमत 30 से 45 हजार रुपये प्रति किलो तक हो सकती है.

हेडफोन लगाना पड़ा भारी, रेलवे ट्रैक पर बैठा था छात्र, BBA स्टूडेंट की गई जान
अक्तूबर 31, 2024 | 31 Oct 2024 | 11:16 AM

अक्सर लोगों को हेडफोन लगाना बेहद पसंद है पर यह पसंदीदा चीज भी किसी की जान ले सकती हैं. यह मामला है मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का, जहां रेलवे ट्रैक पर बैठे एक छात्र की जान चली गई.