न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- अगर आपकी भी सुबह उठते ही सबसे पहले फेसवास करने की है आदत तो संभल जाएं हो सकती है नुकासनदेह. आइए जानते हैं फेसवास करने के उचित टाइम, एक्सपर्ट की माने तो इसके कई राय हैं मुख्य रुप से मार्निंग में फेसवास करने का नियम स्कीन और प्रोडक्ट पर डिपेंड करता है. आइए जानते सुबह उठकर मुंहधोना सही है या गलत.
सुबह में फेसवास करना सही या गलत
सुबह फेसवास करने के सवाल में एक्सपर्ट का जवाब आता है नहीं. रात में स्कीन के द्वारा बैरियर क्रियेट की जाती है, जिसके कारण पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स को स्कीन में लॉक कर दिया जाता है. और जब आप मुंह को धो देते हैं तो ये बैरियर खत्म हो जाता है. फिर इस पर सिंथेटिक मॉइश्चराइजर का बैरियर तैयार हो जाता है. जो स्कीन के लिए ज्यादा नुकसानदेह होता है. रात को स्कीन खुद से रिपेयर होता है औऱ नेचुरल मॉइश्चर पैदा करता है. जो स्कीन बैरियर का काम करता है.
फेसवास डिपेंड करता है स्कीन की टाइप पर
चेहरे का वाश स्कीन पर भी डिपेंड करता है. आपकी स्कीन अगर ऑयली है तो आपको लाइट जेल बेस्ट फेसवास का प्रयोग करना चाहिए. ड्राई व सेंसिटिव स्कीन को भूलकर भी सुबह में धोना नहीं चाहिए. इससे स्कीन की नेचुरलिटी खत्म होने लगती है. अगर आप रात में फेसवास कर सीरम का प्रयोग किए हैं तो सुबह उठकर फेसवास करना सीरम के सारे बेनिफिट्स को खत्म कर देता है.
इस वक्त करें फेसवास
अगर आपको फेसवास ही करना है ते रात का वक्त सबसे अच्छा है, इस वक्त फेसवास करने से दिन में चेहरे पर जमा सारे धुल मिट्टी डेड स्कीन साफ हो जाते हैं.