झारखंड » रांचीPosted at: अप्रैल 19, 2025 रांची में व्यवसायियों पर हो रही अत्याचार नहीं रुकी तो सड़क पर उतरने को होंगे मजबूर- आदित्य मलहोत्रा
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- रांची में लगातार व्यवसायियों के उपर हो रही अत्याचार को लेकर चेंबर के महासचिव आदित्य मलहोत्रा ने एक पीसी बुलाई जिसमें रांची मे वयवसायियों पर हो रही लगातार घटना के उपर चिंता जताई गई है. बता दें कि पिछले दिनों कंदरा में एक व्यवसायी को गोली मार दी थी और साथ में 10 लाख रुपए की रंगदारी भी मांगी थी. पीसी में कहा गया कि प्रदेश पूरे राज्य के लिए एक आईना है और यहीं ऐसी घटना घटती है तो फिर और जगह को लोग कैसे रहेंगे. इस तरह की घटना जारी रही तो हम रोड पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे. पॉलीटिकल पार्टी बंद आयोजित करती है उससे हमसब का विश्वास नहीं है फिर भी हम सड़क पर उतरने को मजबूर हो सकते हैं.