देश-विदेशPosted at: जून 03, 2024 IAS की बेटी ने 10 मंजिला इमारत से कूदकर कर ली खुदकुशी, घटने की छानबीन में जुटी पुलिस
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मुंबई से एक आईएएस की बेटी की आत्महत्या की खबर सामने आ रही है, घटना सुबह 4 बजे की है, लड़की ने सुसाइड नोट भी लिख कर छोड़ा है. वहीं छात्रा लॉ में पढ़ाई करती थी. खुदकुशी का कारण अभी तक तो पता नहीं चल पाया है. छात्रा ने बहुमंजिला इमारत से कूद कर खुदकुशी की है. मौके पर पुलिस पहुंच कर घटना की छानबीन कर रही है. मृतिका मुंबई के सुरुची अपार्टमेंट में रहती थी. 26 वर्षीय लॉ की छात्रा ने सुरुची अपार्टमेंट से कुद कर अपनी जान दे दी. कूदने के बाद छात्रा को जीटी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. छात्रा फिलहाल लॉ की पढाई कर रही थी. खुदकुशी के पीछे का कारण क्या है इसके बारे में अभी ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस छानबीन में जुटी है. मृतिका के पिता रस्तोगी हाइयर एंड टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में प्रिंसिपल सेकेरेट्री के पद पर आसिन हैं.