न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पाकिस्तान एक बार फिर अपने ही बोए आतंक के बीजों का फल भुगत रहा हैं. बलूचिस्तान के खुजदार में बुधवार यानी आज कराची-क्वेटा नेशनल हाईवे पर हुए आत्मघाती हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस दिल दहला देने वाली घटना में आर्मी स्कूल की एक बस को निशाना बनाया गया, जिसमें 4 मासूम बच्चों की जान चली गई और 38 से अधिक घायल हो गए.
यह खौफनाक हमला जीरो प्वाइंट के पास हुआ, जो हाईवे का एक व्यस्त और अहम जंक्शन माना जाता हैं. स्थानीय प्रशासन के अनुसार सड़क किनारे विस्फोटकों से लदे एक वाहन के पास से जब स्कूली बस गुजरी तभी धमाका हुआ. डिप्टी कमिश्नर खुजदार ने हमले को आत्मघाती बताया हैं. धमाके के बाद घायलों को फौरन कंबाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल (CMH) में भर्ती कराया गया. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, कुछ बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल हैं.
अधिकारियों ने बताया कि हमले के पीछे किसका हाथ है, इसका प;ता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई हैं. शुरूआती शक बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) जैसे अलगाववादी संगठनों पर है, जो लंबे समय से बलूचिस्तान में सुरक्षा बलों और इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमले कर रहे हैं.