न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: साल 2025 में अपरा एकादशी का पर्व एक खास संयोग लेकर आ रहा हैं. 23 मई, शुक्रवार को पड़ने वाली इस पावन तिथि पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी कि पूजा से न सिर्फ सुख-समृद्धि बढ़ती है बल्कि जीवन में चली आ रही आर्थिक समस्याएं भी दूर होती हैं. ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की एकादशी को रखा जाने वाला यह व्रत मोक्ष और मनोवांछित फल प्रदान करने वाला माना जाता हैं.
इस बार का संयोग और भी शुभ
इस बार अपरा एकादशी शुक्रवार के दिन पड़ रही है, जो मां लक्ष्मी को समर्पित दिन होता हैं. ऐसे में विष्णु भगवान-लक्ष्मी मां कि संयुक्त उपासना का फल कई गुना बढ़ जाता हैं.
जानिए अपरा एकादशी पर कौन से उपाय लाएंगे धन और सफलता
तुलसी पूजन से मिलेगा विशेष लाभ: इस दिन सुबह और शाम तुलसी के पौधे पर दीपक जलाएं और आरती करें. तुलसी माता को लक्ष्मी का स्वरुप माना गया है, ऐसे में तुलसी पूजन से घर में बरकत आती हैं.
दान से खुलेंगे सौभाग्य के द्वार: इस दिन पीली चीजों जैसे- पीली मिठाई, पीला फल या चने कि दाल का दान करें. मौसमी फलों का दान विशेष फलदायी माना गया हैं.
केले के पेड़ की करें पूजा: भगवान विष्णु कि प्रसन्नता के लिए केले के पेड़ पर जल चढ़ाएं और दीपक जलाएं. इससे वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर होती है और दाम्पत्य सुख मिलता हैं.
तुलसी की जड़ से होगा आर्थिक संकट का अंत: अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान है तो इस दिन पूजा के बाद सूखी तुलसी कि जड़ को पीले कपड़े में बांधकर घर के मुख्य दवार पर लटका दें. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और पैसे ही आवक बढ़ती हैं.
अपरा एकादशी का व्रत क्यों है खास?
यह व्रत केवल पापों से मुक्ति ही नहीं देता बल्कि व्यवसाय, करियर और पारिवारिक जीवन में अड़चनों को भी समाप्त करता हैं. शास्त्रों में लिखा गया है कि जो श्रद्धा से इस दिन व्रत रखता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.