न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शादी के बाद एक रिश्ता ऐसा रहता है, जिसमें टकराव हमेशा होगा और वो है ननद-भाभी का. कभी ननद अपनी भाभी को कुछ कहेगी तो कभी भाभी अपनी ननद को.. ये सिलसिला चलते रहता हैं. लेकिन क्या हो जब एक ननद अपनी भाभी के दिए ताने से परेशान होकर कुछ ऐसा कांड कर जाए, जिसे सुन सभी चौंक जाए और अब भाभी भी बोलने से पहले सोचे. जी हां, ऐसा ही एक मामला बिहार के गया से सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया हैं.
शुक्रवार को गया जिले के मायागंज गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं. पारिवारिक कलह से तंग आकर एक युवती बिजली के खंभे पर चढ़ गई और जान देने की कोशिश करने लगी. युवती का इरादा 11 हजार वोल्ट के तार को छूकर खुदकुशी करने का था लेकिन गांव वालों की सतर्कता और पावर स्टेशन की त्वरित कार्रवाई ने उसकी जान बचा ली.
गांव वालों की सूझ-बूझ ने टाला बड़ा हादसा
जैसे ही ग्रामीणों ने युवती को खंभे पर चढ़ते देखा तुरंत पावर स्टेशन को फोन कर बिजली आपूर्ति बंद करने की गुहार लगाई. विभाग ने बिना देर किए बिजली सप्लाई बंद कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने काफी-समझाया-बुझाया तब जाकर युवती नीचे उतरी. अगर बिजली समय रहते नहीं कटती तो बड़ा हादसा हो सकता हैं.
क्या थी वजह?
जानकारी के अनुसार, युवती अपने मायके में रहती है क्योंकि उसके पति का पहले ही निधन हो चुका हैं. वह लंबे समय से अपनी भाभी द्वारा मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो रही थी. युवती का आरोप है कि उसकी भाभी उसे लगातार ताने देती थी और मरने के लिए उकसाती थी. इसी से तंग आकर उसने आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की.