न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मनेर से राजद विधायक भाई वीरेंद्र को पहचानने से इनकार करने वाले पंचायत सचिव ने आरजेडी विधायक की समस्याओं को और बढ़ा दिया हैं. पंचायत सचिव संदीप कुमार ने आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ एससी-एसटी थाने में एक शिकायत दर्ज करवाया है. इसमें यह आरोप लगाया गया है कि भाई वीरेंद्र ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. उन्होंने जूते से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद से वह डरे हुए हैं और मानसिक उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं. दरअसल, मनेर से राजद विधायक और पंचायत सचिव के बीच का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें बातचीत के दौरान गर्मागर्मी हो गई थी.
भाई वीरेंद्र ने रिंकी देवी के पोते के मृत्यु प्रमाण पत्र के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए कॉल किया था. पंचायत सचिव ने भाई वीरेंद्र से उनका परिचय मांगा था. इसके बाद वे भड़क गए थे. उन्होंने कहा कि पूरा हिन्दुस्तान जानता है, तुम नहीं जानते हो. जूते से मारने की धमकी दी थी. पंचायत सचिव संदीप कुमार दलित हैं, जिसके कारण उनके खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की गई है.
इस मामले में भाई वीरेंद्र ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के एक पंचायत सचिव द्वारा मेरी एक रिकॉर्डेड कॉल को जानबूझकर सोशल मीडिया और वॉट्सऐप पर साझा किया जा रहा है. उस कॉल में मैंने कुछ कड़े शब्द कहे, जिसका मुझे खेद है, लेकिन यह बात भी सभी को जान लेनी चाहिए कि जब मैंने उसे फोन किया, तो वह न तो शिष्टाचार से पेश आया, न अभिवादन किया और न ही जनता के कार्य को गंभीरता से लिया.