न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर और IPL 2025 में हैट्रिक लेने वाले युजवेंद्र चहल ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने फैंस को चौंका दिया हैं. हाल ही में धनश्री वर्मा से तलाक लेने वाले चहल ने बताया कि वह इतने गहरे तनाव में चले गए थे कि आत्महत्या तक का ख्याल उनके मन में आने लगा था.
एक पॉडकास्ट में चहल ने कहा, "चार से पांच महीने तक मैं डिप्रेशन में था. मुझे एंग्जाइटी अटैक आते थे, आंखों के सामने अंधेरा छा जाता था. मैं सिर्फ 2-3 घंटे ही सो पाता था और बाकी वक्त अपने खास दोस्तों से बातें करता था." चहल ने यह भी बताया कि मानसिक तनाव के चलते उन्होंने क्रिकेट से भी दूरी बना ली थी. "मैदान पर मैं खुद को पूरी तरह समय नहीं दे पा रहा था. इसलिए मैंने खेल से ब्रेक लेने का फैसला किया. मेरे पास सब कुछ था- पैसा, शोहरत, सुविधाएं लेकिन फिर भी अंदर से खालीपन महसूस हो रहा था."
इस बातचीत में चहल ने उन आलोचनाओं पर भी जवाब दिया, जिसमें उन्हें तलाक के बाद ‘धोखेबाज’ तक कहा गया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा, "मैंने किसी को धोखा नहीं दिया. मैं वफादार इंसान हूं और अपने रिश्तों को पूरी ईमानदारी से निभाता हूं. लोगों को जब सच्चाई नहीं पता होती, तब वे कुछ भी बोलते या लिखते हैं."
चहल ने आगे कहा, "मैंने कभी अपनी तरफ से गलत नहीं किया, लेकिन लोगों ने मेरे बारे में कहानियां बना दी. सिर्फ इसलिए कि आप किसी के साथ नजर आ जाते हो, लोग सोच लेते हैं कि कुछ चल रहा हैं. ये चीजें तब और बढ़ती हैं जब आप प्रतिक्रिया देने लगते हो. इसलिए मैंने चुप रहना ही बेहतर समझा. अब वक्त आ गया है सच्चाई बताने का." युजवेंद्र चहल का यह इमोशनल इंटरव्यू अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं. फैंस उनके साथ एकजुटता दिखा रहे है और उनकी मजबूती की तारीफ कर रहे हैं.