न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रक्षा बंधन का पर्व नजदीक आ रहा है. रक्षा बंधन को लेकर जबरदस्त उत्साह है. इसको लेकर शहर में रंग-बिरंगी और आकर्षक राखियों से बाजार सजने लगी है और बाजार में रौनक बढ़ने लगी है. भाई-बहन के इस पर्व के लिए बहनें अभी से ही अपने बाहर रहने वाले भाइयों के लिए राखी खरीद कर भेज रही है. इसी बीच रक्षाबंधन पर डाक विभाग ने खास पहल की हैं, जिसमें राखी के साथ बाकी पूजा सामग्री भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी. यह पहल न केवल राखी को सुरक्षित पहुंचाने का काम किया हैं, बल्कि इसने बहन-भाई के रिश्ते की डोर को और मजबूत किया है.
बता दें कि दूसरे शहरों में रह रहे भाइयों को रक्षा बंधन का पर्व के दौरान राखी भेजने की बहनों की इस चिंता को समझते हुए एक इंडिया पोस्ट ने यह पहल की है. इसमें राखी, मिठाई, कुमकुम और पूजा सामग्री को भेजने के लिए डाक विभाग वाटरप्रूफ लिफाफे और खास बॉक्स की सुविधा दे रहा है. मानसून की बारिश के बीच राखी के साथ बाकी पूजा सामग्री भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी.
कहां और कितने में मिलेगा यह लिफाफा
डाक घर में रंग-बिरंगे सेंटेड लिफाफे उपलब्ध हैं, जो वाटरप्रूफ हैं. इनकी खासियत है कि यह वाटरप्रूफ लिफाफा हैं, जो पानी से नहीं भींगता या फटता नहीं है. यह लिफाफा पोस्ट ऑफिस में 10-15 रुपये में मिल जाएगा. यह साधारण डाक के लिए कोई टिकट लगाने की जरूरत नहीं है.
स्पीड पोस्ट की भी सुविधा
बताते चले कि स्पीड पोस्ट के जरिए इसमें राखी भेज सकते हैं, जिससे न केवल समय पर डिलीवरी होगी, साथ ही ट्रैकिंग सुविधा के लिए भी उन्हें यह भी पता चलता रहेगा कि राखी कहां तक पहुंची है. इस स्पीड पोस्ट सेवा के अतंर्गत राखी भेजने पर 2-3 दिनों तक कार्यदिवस में डिलीवरी हो जाएगी जिससे समय की बचत भी होगी.