प्रशांत शर्मा/न्यूज 11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा रित्विक कंपनी के प्रबंधक व कर्मियों को धमकी देने से कर्मियों में भय का माहौल हैं. धमकी मिलने पर रित्विक कंपनी के वरीय प्रबंधक ने ओपी थाना में लिखित आवेदन दे कर कार्रवाई करने का मांग किया हैं.
आवेदन में रित्विक के वरीय प्रबंधक ने लिखा हैं कि बड़कागांव के पूर्व विधायिका अम्बा प्रसाद द्वारा एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सी एम राजेश एवं सी एम रमेश को धमकी देते हुवे एवं हजारीबाग आने का चुनौती दी है. इससे पूर्व योगेन्द्र साव माइंस एरिया में घुस कर कंपनी के पदाधिकारी मनोज कुमार सिन्हा, सतीश कुमार शेख, रिजवान सरीफ, एल भास्कर सिंह समेत अन्य कर्मचारियों को खनन चालू करने पर कम्पनी के किसी ना किसी आदमी को उड़ा देंगे.
पूर्व मंत्री ने कहा कि मेरे पास कंपनी के सभी अधिकारियों के आने जाने का जानकारी हैं. कौन-कौन अधिकारी हजारीबाग से कब आता है और कब जाता है और कहाँ रहता है मैं उसको रास्ते से उठवा लूँगा. मैं किसी से डरता नही हूँ ना पीएम से और ना सीएम से, मैं 307 और 302 सब कर के आया हूँ. कंपनी ने धमकी का ऑडियो पुलिस को सौंपा हैं.

यह भी पढ़ें: सिविल कोर्ट में पार्किंग व्यवस्था बदहाल, न्यायायुक्त को पत्र लिखकर सिस्टम सुधारने की अपील