प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखण्ड क्षेत्र के पोखरी निवासी झामुमो के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य पति अफजल अंसारी इन दिनों खेतो मे ट्रेक्टर के साथ दिखाई पड़ रहे है.जिसे लेकर क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है.इस सम्बंध में अफजल अंसारी ने बताया कि पहले नेता नही हूँ. किसान का बेटा हूँ.साथ ही उन्होंने बताया कि आजकल के किसान अब पुरानी परंपरा से हटकर और अपना कुछ एक्स्ट्रा दिमाग लगाकर खेती कर रहे हैं.इससे उनका काम आसान होता है और लागत भी बच जाती है.खेती करने में सबसे ज्यादा लागत खेत को तैयार करने यानी जुताई करने और खेत को तैयार करने में होती है क्योंकि जुताई के बाद ही किसी बीज या पौधे को लगाया जाता है.
आज हमने खुद ट्रेक्टर से जुताई कर 20 पैकेट हाईब्रीड धान बिहन अपने खेत में किया है. इसके अलावे अफजल अंसारी ने बताया कि वह पिछले कई सालों से अपने 2.5 एकड़ खेत में खेती करते हैं.अलग-अलग सीजनली रवि और खरीफ फसल के अलावे सब्जियों की खेती से उन्हें अच्छा मुनाफा होता है. उन्होंने कहा खेत तैयार करने के लिए सबसे पहले जुताई की बारी आती है.जुताई के लिए ट्रैक्टर से जुताई कर इस जुगाड़ तकनीक के सहारे अपने खेत की प्रॉपर जुताई कर फसलों की बुवाई करके बेहतर उत्पादन करते हैं.