झारखंडPosted at: जुलाई 09, 2025 BREAKING: गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे रांची, कल पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में होंगे शामिल
चार राज्य के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक कल
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रांची पहुंच गये हैं. रांची हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. रांची आगमन के बाद अमित शाह आज होटल रेडिसन ब्लू में रात्रि विश्राम करेंगे. 10 जुलाई गुरुवार को वह पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे. अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल) के करीब 70 प्रतिनिधि भाग लेंगे. बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों का रांची आगमन शुरू हो गया है. बता दें कि बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. उम्मीद है कि झारखंड की ओर से कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. बैठक के मद्देनजर रांची में सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद है.