झारखंडPosted at: जुलाई 09, 2025 चंदवा प्रखंड में लगभग 150 अबुआ आवास लाभुकों का कराया गया गृह प्रवेश
उपविकास आयुक्त ने फीता काटकर गृह प्रवेश कराया
राहुल कुमार/न्यूज11भारत
चंदवा/डेस्क: झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना अबुआ आवास को पूर्ण कर चुके लाभुकों का गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बुधवार को प्रखंड के सभी पंचायतों में गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित कर लगभग 150 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया. गृह प्रवेश कार्यक्रम के मौके पर जिले के उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद एवं बीडीओ चंदन प्रसाद ने सासंग पंचायत के सिकनी गांव में फीता काटकर लाभुक उर्मिला देवी पति स्व. प्रसाद महतो के घर का गृह प्रवेश कराया. इसके अलावे जमीरा पंचायत में मुखिया दुर्गावती देवी, झामुमो जिला उपाध्यक्ष सितमोहन मुंडा, माल्हन पंचायत में मुखिया जतरू मुंडा, चंदवा पूर्वी पंचायत में मुखिया रंजीत उरांव समेत प्रखंड के सभी पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा गृह प्रवेश कराया गया. मौके पर आवास कोऑर्डिनेटर कुश ध्वज कुमार, पंचायती राज प्रखंड समन्वयक रितेश कुमार, पंचायत सहायक, पंचायत सेवक व अन्य लोग मौजूद थे
यह भी पढ़ें: देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में ईसीआरईयू ने आम सभा का किया आयोजन