मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: बुधवार को आहूत देशव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने बेंगाबाद की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और मोदी सरकार से द्वारा लाए गए मजदूर विरोधी 4 लेबर कोड वापस लेने सहित कई मांगों को रखा. कार्यक्रम की अगवाई करते हुए बेंगाबाद के पूर्व जिप सदस्य एवं फारवर्ड ब्लाक नेता राजेश यादव ने कहा कि, मोदी सरकार सत्ता में आने के समय से ही लगातार किसान-मजदूरों के खिलाफ काम कर रही है. एक-एक कर सार्वजनिक उपक्रम बेचे जा रहे हैं. युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगा. किसानों के खिलाफ काले कानून लाए जिसे आंदोलन के बल पर वापस कराया गया. अब मजदूरों के खिलाफ चार लेबर कोड लागू किया गया है, जो मजदूरों को पूंजी के शोषण के अधीन करने के लिए है. इसे देश का मजदूर वर्ग कभी स्वीकार नहीं करेगा.
उन्होंने कहा कि, आज के आंदोलन के जरिए सभी मजदूरों के लिए न्यूनतम 26000 रुपए प्रतिमाह वेतन/मजदूरी निर्धारित करने, सबों को मुफ्त शिक्षा-चिकित्सा-आवास की सुविधा उपलब्ध कराने, किसानों के लिए एमएसपी लागू करने, देश के संविधान के मूलभूत मूल्य पर हमले बंद करने, अभिव्यक्ति के अधिकार और विचारों की असहमति पर कुठाराघात बंद करने सहित अन्य मांग किए गए.
साथ ही, स्थानीय सवालों के तहत ग्रामीण क्षेत्र की सभी पे जलापूर्ति योजनाओं को तत्काल चालू करने, राशन चोरी बंद कर गरीबों को मिलने वाला अतिरिक्त 3 माह का राशन वितरण करने, बंद किए गए सभी सरकारी स्कूलों को चालू करने, माफियाओं द्वारा गरीबों को भूदान में मिली जमीन की लूट बंद कर उन्हें भूमिहीनों के हवाले करने सहित अन्य मांगे किए गए.
यह भी ऐलान किया गया कि जन सवालों पर संघर्ष तेज किया जाएगा. आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवनंदन यादव, रामलाल मंडल, राजेंद्र मंडल, शंभू ठाकुर, मनोज यादव, फोदार सिंह, संजय चौधरी, चोवा रजक, राजू पासवान, शंभू तुरी, झारखंडी मंडल, महेंद्र साव, महेश वर्मा, सुखदेव गोस्वामी, मुरारी यादव, बिरजू कोल, छोटेलाल यादव, झरी कोल, नंदलाल रजक, उमेश यादव, शंकर यादव, रियाज अंसारी, अख्तर अंसारी, कंचन देवी, चंपा देवी, मुनिया देवी, प्रदीप यादव, अशोक सिंह, गजाधर सिंह, रामा तुरी, कुमार सिंह, दुखी तुरी, फुलवा देवी, भूदाली पंडित, गजाधर सिंह सहित अन्य मौजूद थे.