न्यूज़11 भारत,
रांची: साल के आखिरी दिनों में रांची की आर्टिस्ट ईशा आलिया उर्फ रिया कुमारी की हत्या हावड़ा के समीप गोली मारकर कर दी गई. आपको बता दे की आलिया अपने पति प्रकाश और बच्ची के साथ रहा करती थी. आलिया अपने परिवार के साथ कोलकाता शॉपिंग के लिए निकली थी लेकिन कोलकाता पहुंचने से पहले ही आलिया की हत्या गोली मारकर कर दी गई.
आलिया शूटिंग के लिए कपड़े खरीदने कोलकाता अपने पति और बच्ची के साथ गई थी लेकिन हावड़ा से पहले अपराधी उनकी गाड़ी रुकवा कर लुट पाट करने लगे. विरोध करने के दौरान गोली चली और आलिया की मौत हो गई. बता दें की आलिया ने कई भोजपुरी और नागपुरी फिल्मी में काम किया है तो वही कई एल्बम में भी अपने जलवे बिखेर चुकी है. रिया मूल रूप से हजारीबाग जिले की रहने वाली है.
क्या पति ने ली रिया की जान?
रिया अपने पति प्रकाश के साथ कोलकाता रवाना हुई थी. आपको बता दे की इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है पूछताछ में बार-बार बयान बदलने से पुलिस को हुआ संदेह और पुलिस ने उनके पति प्रकाश को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. बता दें की प्रकाश फिल्म डायरेक्टर है और माइंस का करोबार भी करते है. घटना के बाद पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस रिया के पति प्रकाश को घटना स्थल पर ले जाकर वारदात को रिक्रिएट कर रही है. मामले को लेकर बंगाल पुलिस आ सकती है रांची.