न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः शराब घोटाला मामले में JSBCA के तत्कालीन फाइनेंस GM सुधीर कुमार दास, वर्तमान GM सुधीर कुमार और मार्शल कंपनी के कर्मचारी नीरज कुमार सिंह को कोर्ट लाया गया हैं. और उन्हें ACB की विशेष कोर्ट में पेश किया गया. तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा. बुधवार को तीनों की गिरफ्तारी हुई हैं.
बता दें कि मंगलवार को IAS विनय चौबे और तत्कालीन संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह को एसीबी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. छत्तीसगढ़ में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद रांची एसीबी ने साल 2024 में दर्ज की पीई थी. जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसीबी ने vigi 9/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
बताते चले कि 2022 में नई उत्पाद नीति बनी थी. छत्तीसगढ़ के मॉडल के तर्ज पर नीति बनाई गई थी. राज्य में छत्तीसगढ़ के सिंडिकेट हावी हो गए थे. थोक शराब की बिक्री पर छत्तीसगढ़ के सिंडिकेट का कब्जा था. देसी और विदेशी शराब का ठेका विशेष सिंडिकेट को दिया गया था जिसके एवज में अधिकारियों को मोटी कमीशन मिलते थे. इससे राज्य सरकार को भारी नुकसान हुआ था. फर्जी बैंक गारंटी के आधार पर दो कंपनी को काम मिले थे. प्लेसमेंट एजेंसियों का चयन में उत्पाद नियमावली का उल्लंघन किया गया था. तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे के कार्यकाल में बिना जांच के फर्जी दस्तावेज को स्वीकार किया गया था.