बिहारPosted at: जून 30, 2025 बेसहारा व गरीब मरीज के लिए मसीहा बने मानवाधिकार संगठन
स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के भागलपुर जिला उपाध्यक्ष ने मुफ्त इलाज का लिया जिम्मा
शयामानंद सिह/न्यूज11 भारत
भागलपुर/डेस्कः- भागलपुर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत अनवरत बिहार में समाज हित और मानवहित के लिए कार्य करती आ रही है एक गरीब और बेसहारा महिला जिसका किसी कारण हाथ टुट गया था उसे मायागंज अस्पताल में भटकते किसी महिला ने देख लिया और उक्त महिला नीलम कुमारी को संगठन के स्वास्थ्य प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्री मनोज मंडल के पास पहुंचा दिया। तत्क्षण श्री मनोज मंडल ने निःस्वार्थ भाव से उसकी इलाज शुरू कर दी और कहा कि हमारी संगठन गरीब और असहाय की सहायता के लिए हर वक्त तत्पर रहती है हमारे संगठन के द्वारा इसका समुचित मुफ्त इलाज और रहने की व्यवस्था करेगी इस सहारणीय और बेहतरीन कार्य के लिए संगठन के मीडिया प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विभूति सिंह ने उसे दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि इसी तरह आप बिहार में संगठन का नाम रौशन करें.