न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आजकल फैशन का दौर चल रहा है. इसलिए हर कोई representable लगना चाहता है. ऐसे में लोगों को अपने चेहरे की सुंदरता का खास ख्याल रखना होता है. मगर काले धब्बे सबकुछ बिगाड़ देते है. वहीं कई लोग इन काले धब्बों को हटाने के लिए chemical based products का इस्तेमाल भी करते है. मगर इससे कुछ खास फायदा नहीं होता है.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब भी चेहरे पर pimples, acne या dark spots आ जाएं तो इसे बार-बार छूने की कोशिश न करें. क्योंकि इन्फेक्शन का खतरा इससे बढ़ जाता है. जिस वजह से और परेशानी हो सकती है.
आप Aloe vera gel का इस्तेमाल डार्क स्पॉट कम करने के लिए कर सकते है. लेकिन आप बाजार में मिलने वाले जेल के बजाय घर के ही गमले में एलोवेरा के पौधे उगाएं, और इसके पत्तियों से जेल निकालकर चेहरे पर लगाएं.
हमारे पेट के लिए तो दही अच्छा होता ही है, साथ ही ये हमारे चेहरे के लिए भी बहुत फायदेमंद है. दही में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते है. ये चेहरे के काले धब्बे हटाने में कारगर साबित होते है. इसलिए चेहरे पर regularly दही लगाना फायदेमंद है.
Skin के लिए coffee और शहद भी अच्छा माना जाता है. इसके लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में कॉफी पाउडर लें. इसके साथ उसमें उसी अनुपात में शहद मिला लें. इसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं और 20 से 30 मिनट बाद पानी से धो लें.
Disclaimer: यह आलेख एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर लिखी गई है. इस संबंध में उचित सलाहकार से सलाह जरुर लें.