न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तेज प्रताप यादव यह नाम अक्सर मीडिया की सुर्ख़ियों में रहता है. ऐसे में एक बार वह अपने और अनुष्का यादव के साथ कथित कथित तौर पर रिलेशनशिप के खुलासे को लेकर खूब चर्चा में है. RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने 25 मई को एक बड़ा ही चौंका देने वाला फैसल लिया था. उन्होंने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया था. यही नहीं इससे बड़ा फैसला तो उन्होंने यह लिया कि तेज प्रताप को उन्होंने सार्वजनिक रूप से परिवार से अलग कर दिया था.
लालू ने यह कठोर कदम तेज प्रताप के फेसबुक अकाउंट से किए गए पोस्ट के बाद उठाया. तेज प्रताप के फेसबुक पोस्ट में वह एक युवती अनुष्का यादव के साथ नजर आये थे. उन्होंने यह दावा किया था कि वह दोनों एक दूसरे से पिछले 12 साल से प्यार करते है और रिलेशनशिप में है. ऐसे में यह पोस्ट वायरल होने में समय लेता क्या. जैसे ही पोस्ट वायरल हुई तो राजनीतिक बाजार में हलचल तेज हो गई. इसके कारण तेज प्रताप यादव के चाल-चलन को लेकर कई सवाल उठने लगे. ऐसा इसलिए क्योंकि उनका और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय का तलाक का केस पहले से कोर्ट में चल रहा है.
इस पोस्ट को लेकर बाद में तेज प्रताप यादव ने सफाई दी कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था. यह पोस्ट उनके और उनके परिवार को बदनाम करने के इरादे से किया गया था. लेकिन उनके इस पोस्ट को लालू प्रसाद यादव ने गैर-जिम्मेदाराना और नैतिकता के खिलाफ आचरण बताया और तेज प्रताप यादव के खिलाफ उन्होंने सख्त कार्रवाई की. लालू यादव के इस कार्रवाई को विपक्ष एक ढोंग बता रहा है. ऐसे में यह सवाल उठ रहे है कि परिवार से निकाल देने के बाद आखिर तेज प्रताप के पास उनकी खुद की कितनी संपत्ति है. आइए आपको इस बारे में जानकारी देते है.
कितनी संपत्ति के मालिक है तेजप्रताप
साल 2020 के चुनावी हलफनामे के अनुसार तेज प्रताप ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया था. इसके अनुसार उनके पास 2.83 करोड़ की कुल संपत्ति है. हालांकि यह हलफनामा 5 साल पुराना है. ऐसे में इस बीच उनकी सम्पाती में और भी इजाफा हुआ ही होगा. इस हलफनामे में उन्होंने सवा लाख कैश, 14 लाख से ज्यादा का बैंक डिपॉजिट और 25 लाख रुपये के शेयर दिखाए थे. यही नहीं इसके अलावा उन्होंने हलफनामे में 29 लाख रुपये से भी ज्यादा महंगी BMW कार के साथ और भी दूसरी कारों और होंडा CBR बाइक के बारे में भी जिक्र किया था. इसके अलावा उन्होंने 17 लाख रुपए के लोन के बारे में भी बताया था.
तेज प्रताप के नाम है दो आलीशान मकान
हलफनामे में तेज प्रताप यादव ने बताया कि उनके पास कुल दो आलीशान मकान है. इसकी कीमत 62 लाख रुपए है. ये मकान औरंगाबाद और गोपालगंज में स्थित है. यही नहीं उनके नाम से एक कमर्शियल बिल्डिंग भी पटना में है.