न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक परेशान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के लड़कियों को परेशान करते और उन पर हमला करते दिख रहे हैं. यह घटना गुरुवार देर रात की है, जब लड़कियां शहर के महादेव घाट के पास एक जन्मदिन की पार्टी से घर लौट रही थीं. इस दौरान कुछ लड़कों ने उन्हें रोका और बर्बरतापूर्वक हमला किया. यह घटना तब और भयावह हो गई जब हमलावरों में से एक ने कथित तौर पर एक लड़की की उंगली काट ली.
हमले का विवरण और वायरल वीडियो
कथित तौर पर बिलासपुर और कोरबा की रहने वाली इन लड़कियों को लौटते समय रोका गया और उन पर बेरहमी से हमला किया गया. इस घटना के बाद लड़कियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि, इस वारदात के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. खबर में इस्तेमाल की गई तस्वीर 'एक्स' पर वायरल हो रहे वीडियो से ली गई है. यह वीडियो काफी हिंसक है, इसलिए News11 इसे नहीं दिखा रहा है.
वायरल हुए वीडियो फुटेज में हमलावर लड़कियों पर हमला करते हुए दिख रहे हैं, जबकि लड़कियां खुद का बचाव करने की कोशिश कर रही हैं. वीडियो में एक लड़का एक लड़की को परेशान करता हुआ दिख रहा है, जबकि वह विरोध कर रही है. कुछ ही देर बाद और लड़के इसमें शामिल हो जाते हैं और समूह की अन्य लड़कियों पर भी हमला करना शुरू कर देते हैं.
एक अन्य फुटेज में एक लड़का एक लड़की को घसीटता हुआ दिखाई देता है, जिससे वह गिर जाती है. इसके बाद दो और लड़के आते हैं और उसे जमीन पर घसीटते हुए ले जाते हैं. एक और लड़का एक लड़की को उसके बालों से खींचता हुआ दिख रहा है, जबकि वह खुद को छुड़ाने की कोशिश करती दिखाई देती है.
लड़कियों की आपबीती और पुलिस की कार्रवाई
लड़कियों ने बताया कि पार्टी के बीच में कुछ अनजान लड़के आ गए. उन्होंने उनसे पूछा कि वे कौन हैं और कहां रहती हैं? उनमें से एक लड़की ने उन लड़कों को वहां से जाने के लिए कहा, जिसके बाद लड़कों के समूह ने लड़कियों को धमकाना और बदसलूकी करना शुरू कर दिया.
जन्मदिन पार्टी के दौरान हुई इस घटना पर एसएसपी रायपुर लाल उमेद सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को महादेव घाट के पास कुछ युवतियों द्वारा जन्मदिन मनाया जा रहा था. गाड़ी में गाने बजाकर डांस किया जा रहा था. आसपास के लोगों ने इस पर आपत्ति जताई. कुछ लड़कों ने आकर गाने बंद कराने की कोशिश की, जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. युवतियों द्वारा लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. कुछ लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है.