न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ओडिशा के कलुंगा रेलवे फाटक पर एक भयानक रेल दुर्घटना हुई हैं. कल रात तीन बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई, जब वे रेलवे फाटक पार करने की कोशिश में तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए.
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब रेलवे फाटक बंद था और बाइक सवार लोग जल्दबाजी में उसे पार करने की कोशिश कर रहे थे. दुर्घटना के समय फाटक बंद था और रेलवे ट्रैक पर करने के लिए उसके नीचे से पार होने की कोशिश कर रहे थे इसे बीच अचानक से ट्रेन आ गई, जिसके कारण तीनों को टक्कर लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इसके अलावा 2 अन्य घायल हो गए. यह घटना इतनी भयानक थी कि मौके पर पहुंचे लोग यह देखकर सन्न रह गए.
हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने तुरंत राउरकेला और राजगंगपुर स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन रोक दिया. इस हादसे से रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है और राहत कार्यों के लिए अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी हैं. पुलिस भी घटना स्थल पर मौजूद है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं.