न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत-पाकिस्तान के युद्ध के इस माहौल के बीच सीजफायर का ऐलान किया गया. लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. पाकिस्तान ने सीजफायर की सहमति के कुछ ही घंटे बाद ही उसने भारत के कई क्षेत्रो में ड्रोन से हमला कर दिया. हमले के बाद विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कांफ्रेस में कहा पाकिस्तान के इस उल्लंघन के बाद भारत तैयार है इसे निपटने के लिए. हालांकि, भारत ने पाकिस्तान के कमर और अकड़ दोनों तोड़ दी थी तब जाकर पाकिस्तान ने युद्धविराम करने की मांग की.
पाकिस्तान ने मांगी माफ़ी
भारत की सेना ने महज़ चार दिनों में पाकिस्तान के सारे एयर डिफेंस सिस्टम को खत्म कर दिया और साथ ही, 3 एयरबेस पर जबरदस्त हमला कर पाकिस्तान के हौसले ढेर कर दिए, उसके राडर सिस्टम को भी खत्म कर दिया. पाकिस्तान को लगा अब भारत रुकने वाला नही है इसीलिए पाक के प्रधानमंत्री ने माफ़ी मांगने और सीजफायर की अपील करने लगा.
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया
सीजफायर की मांग भी की और उल्लंघन भी खुद ही कर दिया. पाकिस्तान अपनी हरकते कभी नही सुधार सकता. भारत से हार मांगने के बाद सीजफायर की मांग कि पाकिस्तान ने और महज़ चार घंटे बाद ही पाक की सेना ने वापस हतियार उठा लिया और भारत के कई इलाकों में ड्रोन से हमला कर दिया. भारत ने पाकिस्तान के चार एयरबेस को निशाना बनाया, इसमें नूर खान एयरबेस, रफीकी एयरबेस, मुरीद चकवाल एयरबेस और रहीम यार खान एयरबेस मौजूद थे. भारत के S-400 ने पाकिस्तान के सारे हवाई हमलो को हवा में ही निष्क्रिय कर दिया. पाकिस्तान डर गया और सीजफायर करने के लिए शनिवार की दोपहर 3:35 को पाकिस्तान के DGMO ने भारत के DGMO को कॉल किया. दोनों देशों के बीच सहमति बनी कि कोई हमला नही होगा. अब 12 मई को फिर से दोनों देशों के DGMO बात करेंगे.
सीजफायर की घोषणा
सबसे पहले अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिए किया, उन्होंने पोस्ट किया कि अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी बातचीत के बाद, मुझे यह घोसना करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान युद्धविराम के लिए सहमत हो गए हैं. हालांकि, इस बातचीत के दौरान भारत ने शर्त राखी कि अगर बॉर्डर पर कोई भी हमला होता है तो उसे एक्ट ऑफ वॉर माना जाये, अमेरिका ने इस शर्त को मान लिया.
युद्धविराम का किया उल्लंघन
भारत के लगातार मुहतोड़ जवाबी कार्यवाई को देखते हुए पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ अमेरिका को फोन लगाकर सीजफायर की मांग करने लगे, जिसके बाद भारत ने भी सीजफायर पर सहमति जताई. इसके बावजूद, पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया. भारत ने भी जवाबी करवाई में पाकिस्तान के हमलो को नाकाम कर दिया.