न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट में मंगलवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एनटीपीसी फाटक के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गई, जिससे भीषण विस्फोट हुआ और दोनों इंजनों के परखच्चे उड़ गए. इस दर्दनाक हादसे में दो लोको पायलट की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर अफरा-तफरी मच गई और घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी हैं.
जानकारी के अनुसार, लमटिया से कोयला लेकर फरक्का जा रही मालगाड़ी ने रेलवे ट्रैक पर पहले से खड़ी एक अन्य मालगाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि इंजनों में भीषण आग लग गई, जिससे चारों ओर धुएं का गुबार छा गया. इस हादसे में सीआईएसएफ के चार जवान घायल हो गए. टक्कर के बाद इंजन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रैक से नीचे पलट गया. जिससे कई डिब्बे भी पटरी से उतर गए और एक-दूसरे पर चढ़ गए. इसके चलते इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया हैं. कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रोक दी गई हैं.