न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई. मृतकों की पहचान फरहान और आशीष के रूप में हुई है. हादसे के बाद दोनों की शव को रिम्स अस्पताल के पोस्टमॉर्टम वार्ड लाया गया, जहां परिजन और स्थानीय लोग जुटे हैं.
परिजनों ने हादसे के लिए ऑटो चालक को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि ऑटो चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ, जिसकी वजह से दो जिंदगियां खत्म हो गईं. परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी ऑटो चालक पर सख्त कार्रवाई की जाए और मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए. गुस्साए परिजनों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे नामकुम थाना का घेराव करेंगे और बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे.
यह भी पढ़े: सड़क में गड्ढे या गड्ढे में सड़क, झुमरी तिलैया के हर्ली बिसोडीह से गोमो जाने वाली सड़क का हाल बेहाल