Friday, Aug 29 2025 | Time 07:35 Hrs(IST)
  • दिल्ली में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 14 साल की नाबालिग समेत 5 महिलाएं छुड़ाई गईं
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज दिनभर रहेगी तगड़ी धूप, 30 अगस्त से मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी
झारखंड


गढ़वा फोर लेन सड़क पर भीषण सड़क हादसा,एक युवक की मौत, ग्रामीणों ने जाम कर जताया आक्रोश

गढ़वा फोर लेन सड़क पर भीषण सड़क हादसा,एक युवक की मौत, ग्रामीणों ने जाम कर जताया आक्रोश

अरुण कुमार यादव/न्यूज 11 भारत


गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिले के पड़वा–बंशीधर नगर फोर लेन सड़क पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 33 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान गढ़वा थाना क्षेत्र के गरनाहा गांव निवासी ननहक कुमार राम के रूप में हुई है. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और नारेबाजी भी की.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ननहक कुमार अपने घर से लापो होते हुए मेढना गांव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान लापो फोर लेन सड़क पर पार करने के क्रम में एक तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि उनकी मौत मौके पर ही हो गई.


घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास के ग्रामीण और राहगीर बड़ी संख्या में जमा हो गए. गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और कहा कि यह सड़क आमजन के लिए मौत का रास्ता बन चुकी है. उनका कहना था कि यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी दो अन्य हादसों में निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है.ग्रामीणों की माँग है की जब तक अंडरपास का निर्माण नहीं किया जाता, तब तक इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी. उन्होंने कहा कि सड़क का चौड़ीकरण तो कर दिया गया, लेकिन सुरक्षा मानकों की अनदेखी से दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में ले ले लिया.


यह भी पढ़ें: घाघरा में रिश्ता हुआ शर्मसार! पिता ने अपनी पुत्री के साथ किया मुंह काला!


 

अधिक खबरें
Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज दिनभर रहेगी तगड़ी धूप, 30 अगस्त से मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 6:44 AM

झारखंड की राजधानी रांची और एनी जिलों में पिछले 24 घंटों में हल्की बारिश देखने को मिली, जिससे मानसून की गति थोड़ी धीमी पड़ी हैं. हालांकि आज दिनभर तेज धूप रहने की संभावना है और शाम को हल्की बारिश से मौसम में ठंडक आ सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार, इस दिन के लिए कोई खास अलर्ट जारी नहीं किया है लेकिन 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच राज्यभर में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही हैं. इस दौरान, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला हैं.

नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, नक्शा विचलन मामले में करमटोली चौक स्थित लेवी रेस्टोरेंट सील
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:31 AM

प्रशासक के आदेशानुसार रांची नगर निगम द्वारा करमटोली चौक स्थित "LEVEE TAVERN" रेस्टोरेंट को नक्शा विचलन मामले में तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है.

कमल भूषण हत्याकांड में सरकारी गवाह मुनव्वर अफाक के साथ मारपीट का आरोप, पिता के द्वारा सचिव को लिखा गया पत्र
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:23 PM

कमल भूषण हत्याकांड में सरकारी गवाह मुनव्वर अफाक के साथ मारपीट की गई है. जेल कर्मियों पर मारपीट और पैसे छीनने का आरोप लगा है. वहीं, मुनव्वर को पग़ला सेल में डालने का आरोप लगाया गया. पगला सेल से निकलने के लिए उदय करमाली द्वारा 01 लाख की रिश्वत मांगी गई. मुनव्वर के पिता ने छोटा जमादार उदय करमाली और सुरक्षा कर्मी रमेश राम पर आरोप लगाया है. उन्होंने मामले को लेकर गृह कारा एवं आपदा विभाग के सचिव को आवेदन पत्र लिखा है.

माफिया चला रहे हैं झारखंड की सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरकार पर किया बड़ा हमला
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:21 PM

पलामू में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के पिता को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार आदिवासियों

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पलामू में ध्रुव नारायण सिंह को दी श्रद्धांजलि
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:07 PM

पलामू: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने हमीदगंज स्थित झारखंड के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के आवास पहुंचकर उनके पिता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला संघचालक, स्वर्गीय ध्रुव नारायण सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित