अरुण कुमार यादव/न्यूज 11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिले के पड़वा–बंशीधर नगर फोर लेन सड़क पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 33 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान गढ़वा थाना क्षेत्र के गरनाहा गांव निवासी ननहक कुमार राम के रूप में हुई है. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और नारेबाजी भी की.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ननहक कुमार अपने घर से लापो होते हुए मेढना गांव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान लापो फोर लेन सड़क पर पार करने के क्रम में एक तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि उनकी मौत मौके पर ही हो गई.
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास के ग्रामीण और राहगीर बड़ी संख्या में जमा हो गए. गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और कहा कि यह सड़क आमजन के लिए मौत का रास्ता बन चुकी है. उनका कहना था कि यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी दो अन्य हादसों में निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है.ग्रामीणों की माँग है की जब तक अंडरपास का निर्माण नहीं किया जाता, तब तक इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी. उन्होंने कहा कि सड़क का चौड़ीकरण तो कर दिया गया, लेकिन सुरक्षा मानकों की अनदेखी से दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में ले ले लिया.
यह भी पढ़ें: घाघरा में रिश्ता हुआ शर्मसार! पिता ने अपनी पुत्री के साथ किया मुंह काला!