न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गुमला में सोमवार की दोपहर को हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है. उसका इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर खोरा के पास कार व बस की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में मौजूद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान फादर खोडोर कुजुर, सिस्टर निर्मला कुजुर, केविंग जॉनसन कुजुर के रूप में हुई है. वहीं घायल बच्ची का नाम जोसमिना मिंज है.
बताया जा रहा है कि फादर खोडोर कुजुर, अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कार में सवार होकर बरवाडीह के लिए निकले थे. इस दौरान गुमला के खोरा के पास विपरित दिशा से आ रही बस से कार की सीधी टक्कर हो गई. जिससे घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने एंबुलेंस से सभी को सदर अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया.