न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आदर्श आचार संहिता की अवधि खत्म होते ही झारखंड के कई आईपीएस अधिकारियों का तबादला होना है. वहीं कई जिलों के एसपी भी बदले जाएंगे. सूत्रों के अनुसार 6 जिलों के एसपी सहित आईजी और डीआईजी रैंक के अधिकारियों का भी तबादला होना है. अनुमान है कि अगले सप्ताह तक ट्रांसफर-पोस्टिंग की लिस्ट जारी हो जायेगी.
तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों को सौंपा जाएगा जिम्मा
बताया जा रहा है कि विधि व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार काफी गंभीर है. लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कई तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों को जिम्मा सौंपा जा सकता है. बेहतर परिणाम नहीं देने के वाले कई आईपीएस अधिकारियों का तबादला होगा. वहीं, अपराध के ग्राफ के आधार पर जिलों के एसपी बदले जाएंगे.
झारखंड पुलिस के आईपीएस के 15 पद हैं रिक्त
बताया जा रहा है कि झारखंड पुलिस में डीजी ट्रेनिंग, डीजी रेलवे, एडीजी विशेष शाखा, आईजी एसीबी सहित आईपीएस के 15 पद खाली हैं, जिनपर भी पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
एक साल में रिटायर हो जाएंगे सात आईपीएस अधिकारी
जानकारी के अनुसार एक साल के अंदर 7 आईपीएस अधिकारी रिटायर हो जायेंगे. रिटायर होने वाले अधिकारियों में एसएन प्रधान, अजय कुमार सिंह, अजय भटनागर, आरके मलिक, राजकुमार लकड़ा, अनुराग गुप्ता व मुरारीलाल मीणा शामिल हैं.