न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर रविवार की अहले सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. ताराटांड़ थान क्षेत्र अंतर्गत मोहलीडीह नदी के समीप एक पशु लदे ट्रक और सीमेंट लदे ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए.
इस हादसे में दोनों ट्रकों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों की आगे की संरचना पूरी तरह चकनाचूर हो गई. हादसे में ट्रक में लदे करीब एक दर्जन मवेशियों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य मवेशी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने पशुओं की मौत हुई हैं. राहत और बचाव कार्य में जुटे स्थानीय ग्रामीण और पुलिस टीम ने घायल पशुओं को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया हैं.