झारखंड » गिरिडीहPosted at: जुलाई 08, 2025 गावां में दलित महिला के साथ छेड़छाड़, मारपीट व छिनतई,थाना में मामला दर्ज
संदीप बरनवाल/न्यूज़11 भारत
गावां/डेस्क: गावां प्रखंड स्थित चरकी निवासी अफसाना खातून पति मुमताज आलम एवं मंझने निवासी रेणु देवी पति सचिन शर्मा को सांप ने काट लिया. आनन फानन में दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां लाया गया. जहां गंभीर स्थिति में दोनो को गिरिडीह रेफर कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, चरकी निवासी अफसाना खातून अपने घर की साफ सफाई कर रही थी. इस दौरान सांप ने उसे दंश लिया. वहीं मंझने निवासी रेणु देवी खेत के तरफ गई थी. जहां एक जहरीले सांप ने काट लिया.