न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क:खेल की दुनिया से आज एक दिल दहलाने वाली और सनसनीखेज घटना सामने आयी है. हरियाणा की राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या कर दी गयी है. इस हत्या का इल्जाम और किसी पर नहीं बल्कि उनके पिता दीपक यादव के ऊपर लगा है. हत्या की वजह आपसी विवाद के साथ पिता का अवसाद में चलना बताया जा रहा है. यह विवाद टेनिस अकादमी को लेकर था, जिसमें टेनिस प्लेयर की हत्या की गयी है. पिता ने अपनी खिलाड़ी बेटी को पांच गोलिया मारी हैं..
पिता-पुत्री के बीच क्या था विवाद?
जैसा कि गुरुग्राम पुलिस बता रही है, डेढ़ साल पहले राधिका के कंधे पर चोट लगी थी और तब से वह टेनिस कोर्ट से दूर थीं. इसी बीच उन्होंने डेढ़ महीने पहले घर के पास एक टेनिस अकादमी खोलकर वहां बच्चों को टेनिस सीखा रही थीं. लेकिन उनके पिता दीपक यादव को यह पसंद नहीं था और उन्होंने राधिका को अकादमी बंद करने को कह रहे थे. अकादमी को लेकर दोनों के बीच बार-बार झगड़े भी हो रहे थे.
लोगों के ताने बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे राधिका के पिता
अकादमी को बंद करना तो एक वजह है, लेकिन इसके आगे भी एक वजह सामने आयी है. पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि राधिका के पिता लोगों के ताने बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे. लोग यहां तक कह रहे थे कि एक पिता अपनी बेटी की कमाई खा रहा है. इसको लेकर भी दीपक यादव परेशान थे. इतना ही नहीं, कुछ उनकी बेटी के चरित्र पर भी सवाल उठाने लगे थे, जिसने उन्हें और परेशान कर दिया था. खबरों के अनुसार, गुरुवार को पिता-पुत्री में काफी बहस हुई थी. इसके बाद शुक्रवार को दीपक यादव ने वह कर दिया जो उन्हें नहीं करना चाहिए था. उन्होंने राधिका को 5 गोलियां मार कर उनकी हत्या ही कर दी. जिस समय राधिका को गोली मारी गयी, उस समय परिवार के लोग घर पर ही थे. गोलियां लगने के बाद आनन-फानन में घायल राधिका को मेरिंगो एशिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
पुलिस कई एंगल से कर रही जांच
यह मामला भले ही सीधा लग रहा हो, लेकिन पुलिस इसकी जांच कई एंगल से कर रही है. पुलिस यह भी देख रही है कि कहीं राधिका का किसी के साथ कोई अफेयर तो नहीं था, कहीं यह ऑनर किलिंग का मामला तो नहीं है?
यह भी पढ़ें: Axiom-4 मिशन: NASA ने किया ऐलान, 14 जुलाई को धरती पर वापस लौटेंगे शुभांशु शुक्ला