झारखंडPosted at: जुलाई 07, 2025 रांची के बीआईटी ओपी क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बीआईटी ओपी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह व्यक्ति सड़क पर पैदल चल रहा था और अचानक गिर पड़ा, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस जांच के दौरान मृतक के सिर पर पुराने जख्मों के निशान पाए गए हैं और उसके सिर पर बैंडेज भी बंधा हुआ था, जिससे संदेह हो रहा है कि व्यक्ति पहले से किसी चोट या इलाज की स्थिति में था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मृतक की पहचान की कोशिश में जुट गई है. घटना के कारणों की जांच जारी है.