
News 11 Bharat | जुलाई 12, 2025
प्रखंड के पांडाडीह गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने किसानों की धान के बिचड़े और सब्जियों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. हाथियों ने सुबोध पुरान, गौतम लोहरा, पुष्कर पुरान, भुवनेश्वर मांझी, दीपक पुरान, चामरू ताती सहित कई किसानों के खेतों में घुसकर फसलें रौंद दीं. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों का झुंड गांव के पास स्थित