सुमित कुमार पाठक/न्यूज 11 भारत
पतरातू/डेस्क: 9 जुलाई को केंद्र सरकार द्वारा मजदूर के हित्तो के विरुद्ध लाई जा रही चार लेबर कोड कानून के विरुद्ध ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाई जा रही देशव्यापी हड़ताल का हम पतरातू प्रखंड कांग्रेस कमेटी समर्थन करते हैं. प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार पटेल ने कहा कि यह कानून मजदूरों के लिए लाया जा रहा काला कानून है जहां अब मजदूर अपने हक अधिकार के लिए आंदोलन भी नही कर सकते है. जो सीधे-सीधे संविधान की अवहेलना है|
मजदूरों को अब 8 घंटे की जगह 12 घंटे काम करना होगा| कोयला उद्योग का अब फिर से निजीकरण किया जा रहा है|कोयला का खनन एवं बिक्री आउटसोर्स किया जा रहा है|जो पूरे देश में कोल इंडिया एवं इसके मजदूरों के लिए घातक होगा या यूं कहें कि फिर से आउटसोर्स निजीकरण कर अंग्रेजों की गुलामी की प्रथा वाला युग लाया जा रहा है जहां कुछ पूंजीपतियों के हाथ पुरा कोल इंडिया को बेच दिया जाएगा.
सरकारी नौकरियां खत्म होगी प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि सन 1973 में तत्कालीन इंदिरा गांधी की नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार ने कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण कर रोजगार का सृजन किया था |जिसे आज पुनः पारी पारी सभी पब्लिक सेक्टर को भाजपा की केंद्र सरकार नए-नए कानून लाकर पूंजीपतियों को बेच रही है. जो बरदाश्त योग्य नहीं है और इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा किसी भी कीमत में इस कानून को लागू नहीं होने दिया जाएगा और इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में कल कांग्रेस कार्यकर्ता भी मैदान में उतरेंगे.