न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: रांची का ITI बस स्टैंड इन दिनों बदहाल स्थिति में है. बरसात के मौसम में यहां कीचड़ और गंदगी की वजह से यात्रियों और बस स्टैंड स्टाफ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चारों ओर कीचड़ फैला हुआ है, जिससे बस पकड़ने आए यात्रियों को चलने में दिक्कत हो रही है. कई बार लोग फिसलकर गिर भी जा रहे हैं.
बस स्टैंड में काम करने वाले कर्मचारियों ने नगर निगम से कई बार सफाई और पक्की सड़क की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही.
करीब एक सप्ताह पहले न्यूज़ 11 भारत ने इस मुद्दे पर ख़बर प्रसारित की थी, जिससे नगर निगम का ध्यान इस ओर गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही है. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि बारिश के समय ग्राहक भी कम आने लगे हैं. बस स्टैंड की यह स्थिति ना केवल यात्रियों बल्कि पूरे परिवहन व्यवस्था के लिए चिंता का विषय बन गई है. अब लोगों को उम्मीद है कि नगर निगम जल्द कार्रवाई करेगा.