न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ ने क्रिकेट के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन पर जश्न मनाया. इस कार्यक्रम के बाद झारखंड के वरिष्ठ पुरुष और महिला खिलाड़ियों के साथ एक फोटो सत्र आयोजित किया गया, जहाँ उन्हें प्रतिष्ठित क्रिकेटर के साथ बातचीत करने और यादें संजोने का मौका मिला.
इस अवसर पर अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, उपाध्यक्ष संजय सहाय, सचिव सौरभ तिवारी, संयुक्त सचिव शाहबाज नदीम और कोषाध्यक्ष अमिताव घोष सहित JSCA के पदाधिकारी मौजूद थे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह भी इस खास अवसर का जश्न मनाने में शामिल हुए. यह कार्यक्रम खिलाड़ियों के लिए धोनी के साथ जुड़ने और उनके अनुभवों से सीखने का एक शानदार अवसर था.