Tuesday, Jul 8 2025 | Time 06:33 Hrs(IST)
बिहार


टीम इंडिया की जीत के बाद बिहार में आकाशदीप का गांव मना रहा जश्न

मां को अपने लाल से और भी बढ़ीं उम्मीदें
टीम इंडिया की जीत के बाद बिहार में आकाशदीप का गांव मना रहा जश्न

अमित कुमार/न्यूज 11 भारत

रोहतास/डेस्क: रोहतास  जिले के शिवसागर प्रखंड के बड्डी गांव के रहने वाले टीम इंडिया के क्रिकेटर आकाशदीप ने इंग्लैंड में दूसरे टेस्ट मैच में कमाल कर दिया. उन्होंने न सिर्फ अपनी गेंदबाजी से भारत की जीत का रास्ता साफ किया, बल्कि 10 विकेट दोनों पारियों में भी झटक लिये. उनके इस गौरव पूर्व प्रदर्शन से उनका गांव  गौरवान्वित है. आकाशदीप की माता अपने गांव में नहीं है, वह इस समय उत्तर प्रदेश के लखनऊ में है. उन्होंने वहां से अपने बेटे के शानदार प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मां और उनकी बहन नेआकाशदीप की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है.
 
उनकी मां और उनकी बहन से साथ उनके गांव के लोगों का कहना है कि आकाशदीप ने इंग्लैंड में ही नहीं, आगे भी भारत का नाम और अपने गांव का नाम और रोशन करेगा. गांव वालों का कहना है कि उन्हें आकाशदीप पर शुरू से भरोसा है और उसने यह साबित करके भी दिखाया है. आकाशदीप ने टेस्ट के साथ वनडे और टी20 मैचों में अपनी उपयोगिता सिद्ध की है. सभी का कहना है कि आकाशदीप अब टीम इंडिया का स्थायी मेंबर बन गया है.
 
आकाशदीप के पिता राम जी सिंह और उनके बड़े भाई पहले ही निधन हो गया. आकाश तीन भाइयों तथा तीन बहनों में सबसे छोटे हैं. 
 
अधिक खबरें
बेतिया में खेत में पटवन कर रहे युवक की बिजली का करंट लगने से मौत
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 8:30 PM

खबर बेतिया से हैं जहां अपने खेत में पानी की पटवन कर रहे युवक की मौत बिजली के करंट लगने से हो गई हैं. मृतक की पहचान नौतन थानाक्षेत्र अंतर्गत पांडे टोला मलाह टोली निवासी रामायण सहनी के 22 वर्षीय पुत्र देवा कुमार के रूप में हुई हैं. मृतक बीए पार्ट थर्ड का छात्र था. घटना के संबंध में मृतक के चचेरे भाई अरुण कुमार ने बताया कि आज दिन में देवा अपने धान

मोतिहारी के रामडीहा उत्तरी गबन्धरा  पंचायत में आंखड़ा के दौरान दो मुस्लिम गुटों में जमकर लाठी-डंडे
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 8:23 PM

मोतिहारी के रामडीहा उत्तरी गबन्धरा पंचायत में आंखड़ा खेलने के दौरान दो मुस्लिम गुटों के बीच में जमकर लाठी डंडे और पत्थरबाजी हुई है. बताया जा रहा है कि मोहर्रम जुलूस के के दौरान रामड़िहा गाव में लाठी भाजने की परंपरा है वहीं इसी परंपरा को गांव के युवक निभा रहे थे तब तक दूसरे गुट के युवक को लाठी से चोट लग गई

चिराग पासवान की रणनीति से NDA में मचा सियासी घमासान, 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा से बढ़ी उलझन
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 7:47 PM

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान एक बार फिर बिहार की सियासत में हलचल मचा रहे हैं. हाल ही में शाहाबाद, भोजपुर और सारण में हुई रैलियों में चिराग ने यह ऐलान कर सनसनी फैला दी कि उनकी पार्टी विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने खुद भी चुनाव लड़ने की बात दोहराई, जिससे एनडीए समर्थकों में भ्रम और बेचैनी की स्थिति बन गई

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर महागठबंधन 9 जुलाई को बिहार में करेगा चक्का जाम
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 6:18 PM

चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण का जबसे आदेश आया है तबसे बिहार की विपक्षी पार्टियां आयोग के आदेश का विरोध कर रही है. इस लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर माहा गठबंधन के द्वारा आगामी 9 जुलाई को पूरे बिहार का चक्का जाम किया जाएगा.

सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 5:33 PM

भागलपुर-जमालपुर रेलखंड अंतर्गत नाथनगर रेलवे स्टेशन के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक सूरत से आ रही भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह हृदयविदारक घटना नाथनगर के समपार फाटक के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर हुई, जहाँ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक रेलवे लाइन पार कर रहा था.