अमित कुमार/न्यूज 11 भारत
रोहतास/डेस्क: रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड के बड्डी गांव के रहने वाले टीम इंडिया के क्रिकेटर आकाशदीप ने इंग्लैंड में दूसरे टेस्ट मैच में कमाल कर दिया. उन्होंने न सिर्फ अपनी गेंदबाजी से भारत की जीत का रास्ता साफ किया, बल्कि 10 विकेट दोनों पारियों में भी झटक लिये. उनके इस गौरव पूर्व प्रदर्शन से उनका गांव गौरवान्वित है. आकाशदीप की माता अपने गांव में नहीं है, वह इस समय उत्तर प्रदेश के लखनऊ में है. उन्होंने वहां से अपने बेटे के शानदार प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मां और उनकी बहन नेआकाशदीप की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है.
उनकी मां और उनकी बहन से साथ उनके गांव के लोगों का कहना है कि आकाशदीप ने इंग्लैंड में ही नहीं, आगे भी भारत का नाम और अपने गांव का नाम और रोशन करेगा. गांव वालों का कहना है कि उन्हें आकाशदीप पर शुरू से भरोसा है और उसने यह साबित करके भी दिखाया है. आकाशदीप ने टेस्ट के साथ वनडे और टी20 मैचों में अपनी उपयोगिता सिद्ध की है. सभी का कहना है कि आकाशदीप अब टीम इंडिया का स्थायी मेंबर बन गया है.
आकाशदीप के पिता राम जी सिंह और उनके बड़े भाई पहले ही निधन हो गया. आकाश तीन भाइयों तथा तीन बहनों में सबसे छोटे हैं.