न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के सदर अस्पताल में अब हर रविवार को लिवर के मरीजों को विशेष सुविधा मिलने जा रही है. पश्चिम बंगाल के जाने-माने लिवर विशेषज्ञ डॉ. रवि कुमार अब हर रविवार को सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा देंगे. यह सेवा सुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे तक चलेगी और पूरी तरह से निशुल्क होगी.
डॉ. रवि कुमार खास तौर पर फैटी लिवर से ग्रसित मरीजों का इलाज करेंगे. यह पहल "फैटी लिवर मुक्त रांची" अभियान के तहत शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य है शहर के लोगों को लिवर संबंधी बीमारियों से बचाना और समय पर इलाज देना. सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि यह सेवा उन सभी लोगों के लिए बेहद लाभकारी होगी जो लिवर की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन महंगे इलाज के कारण डॉक्टर को नहीं दिखा पा रहे थे. अब उन्हें सप्ताह में एक दिन विशेषज्ञ डॉक्टर से मुफ्त में सलाह और इलाज मिल सकेगा. उन्होंने रांचीवासियों से अपील की है कि जो भी लिवर से जुड़ी समस्या से परेशान हैं, वे हर रविवार को सदर अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर रवि कुमार से परामर्श लें.