न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर व्हाइट हाउस के लॉन में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. जहां एक ओर पिकनिक का माहौल था, वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'वन बिग ब्यूटीफुल' नामक बहुप्रतीक्षित बिल पर हस्ताक्षर कर इतिहास रच दिया. अब यह विधेयक कानून बन चुका है और ट्रंप इसे अमेरिकी अर्थव्यवस्था का टर्निंग प्वाइंट बता रहे हैं.
ट्रंप ने कहा, "अमेरिकियों को इससे नई शुरुआत मिलेगी. टैक्स घटेंगे, खर्चों में कटौती होगी और बॉर्डर सिक्योरिटी के लिए रिकॉर्ड निवेश होगा."इस मौके पर उन्होंने दावा किया कि वे पहली बार देश में इतनी खुशी देख रहे हैं. पिकनिक के दौरान संसद सदस्यों, वरिष्ठ अधिकारियों और खास मेहमानों की मौजूदगी में ट्रंप ने इस विधेयक पर हस्ताक्षर किए. रिपब्लिकन-नियंत्रित हाउस ने इसे 218-214 वोटों से पास किया था. ट्रंप ने हाउस स्पीकर माइक जॉनसन और सीनेट मेजोरिटी लीडर जॉन थ्यून को इस जीत का श्रेय दिया.
क्यों है ‘वन बिग ब्यूटीफुल’ कानून खास?
इस कानून में टैक्स में भारी कटौती, सेना और ऊर्जा बजट में इजाफा, वहीं स्वास्थ्य और पोषण योजनाओं में कटौती जैसे कई बड़े बदलाव किए गए हैं. इसके अलावा, अवैध प्रवासियों के डिपोर्टेशन पर खर्च बढ़ाया जाएगा. ट्रंप प्रशासन का दावा है कि यह कानून मिडिल क्लास और छोटे व्यापारियों के लिए फायदेमंद साबित होगा.
हालांकि, इसका विपक्ष ने तीखा विरोध किया हैं. हाउस डेमोक्रेटिक लीडर हकीम जेफ्रीज़ ने इसे "अमीरों के लिए तोहफा" बताते हुए रिकॉर्ड 8 घंटे 46 मिनट लंबा भाषण दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि यह कानून गरीब अमेरिकियों से स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा छीन लेगा. वहीं गैर-राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कानून अमेरिका के पहले से ही भारी 36.2 ट्रिलियन डॉलर के कर्ज में 3 ट्रिलियन डॉलर का और इजाफा कर सकता हैं.