राजेश कुमार विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
नालंदा /डेस्क: लातेहार जिले के बारियातु थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलबसिया रेलवे साइडिंग में अज्ञात अपराधियो ने बीती रात एक हाइवा को आग के हवाले कर दिया. वही दूसरे हाइवा में आग लगाने का प्रयास किया लेकिन वह बच निकलने में सफल रहा. घटना के संबंध में मिली. जानकारी के अनुसार, 5 से 6 की संख्या में आये अज्ञात अपराधियों ने फूलबसिया रेलवे साइडिंग में खड़ी हाईवा संख्या जेएच 02बीआर 9715 में डीजल छिड़कर आग लगा दिया. वही यह देखकर बगल में खड़ा दूसरा हाइवा भाग निकला.
वही, जिस गाड़ी में आग लगी उसके मालिक कुलदीप साव बड़कागांव हजारीबाग निवासी ने बताया कि गाड़ी का ड्राइवर का घर फुलबसिया रेलवे साइडिंग के पास है ड्राइवर अपने घर आया हुआ था. उसे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई इसके बाद वह गाड़ी के पास आया जहां गाड़ी में अपराधियों ने आग लगा दिया था.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मौके पर से चार-पांच खोखा भी बरामद हुए हैं. वहीं एक हस्तलिखित पर्चा मिला हैं. जिसमे लिखा है राहुल दुबे को बिना मैनेज किये काम करना बंद करो. वही घटना की सूचना पाकर बालूमाथ डीएसपी विनोद रवानी ,अमरवाडीह पिकेट प्रभारी अभिनव सिन्हा,थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. जहां डीएसपी ने बताया की मौके से राहुल दुबे गैंग का पर्चा मिला हैं. लेकिन उन्होंने गोलीबारी की घटना से इनकार किया. और कहा,सभी अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
फिलहाल पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया हैं.