राजेश कुमार विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
नालंदा /डेस्क: बिहार के लिए खेल जगत से बड़ी खबर सामने आई है. पहली बार पाकिस्तान की हॉकी टीम बिहार में खेलने आ रही है। 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर खेल परिसर में आयोजित होने वाले एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में पाकिस्तान की 31 सदस्यीय टीम हिस्सा लेगी. खेल मंत्रालय ने विदेश और गृह मंत्रालय से विमर्श के बाद पाकिस्तान को टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति दे दी है. ऑपरेशन सिंदूर’ के कारण पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर संशय था, लेकिन ओलंपिक चार्टर का हवाला देते हुए खेल मंत्रालय ने सभी पहलुओं पर विचार कर यह निर्णय लिया। खेल मंत्रालय के अनुसार, अनुमति नहीं देने पर यह अंतरराष्ट्रीय खेल नियमों का उल्लंघन होता.
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने इस फैसले को हॉकी के लिए उत्साहजनक बताया. उन्होंने कहा, "यह गर्व की बात है कि भारत में एक और बड़ा टूर्नामेंट हो रहा है, जिसमें सभी शीर्ष टीमें भाग लेंगी.
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने पुष्टि की कि पाकिस्तान की टीम राजगीर आएगी. खेल अकादमी के सहायक निदेशक मिथिलेश कुमार ने बताया कि अब पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर कोई भ्रम नहीं है और तैयारियां तेजी से जारी हैं. उल्लेखनीय है कि इससे पहले यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट भारत में 2007 में चेन्नई में आयोजित हुआ था। अब बिहार के राजगीर को यह मेज़बानी मिलना राज्य के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है.