
News 11 Bharat | अगस्त 17, 2025
पलामू पुलिस द्वारा अमरेन्द्र सिंह हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. बता दें कि प्रेम प्रसंग को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था. गिरफ्तार आरोपियों में सदर थाना क्षेत्र के सुआ गांव निवासी वृक्ष यादव, पत्नी कलावती देवी, पुत्र योगेंद्र यादव और राकेश यादव शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी, गमछा, मोबाइल और बाइक बरामद किया गया. घटना को लेकर पलामू एसपी ने बताया कि 16 अगस्त को सुबह लगभग 6:30 बजे सूचना मिली कि जोगियाही रेल पटरी के पास एक युवक का कटा हुआ शव पड़ा है.